Chidambaram targeted PM Modiकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम के उस दावे पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार ने 2014 से पहले की तुलना में तमिलनाडु के विकास के लिए तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है।
चिदंबरम का तंज
चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री बार-बार कहते हैं कि उन्होंने 2014-24 में तमिलनाडु को 2004-14 की तुलना में अधिक धनराशि दी। उदाहरण के लिए, पीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में रेलवे परियोजनाओं के लिए सात गुना अधिक धन दिया।
” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अर्थशास्त्र का पहला साल पढ़ने वाला छात्र भी बता देगा कि आर्थिक मेट्रिक पिछले वर्षों की तुलना में हमेशा बड़ा होगा। जीडीपी का आकार, केंद्रीय बजट और सरकार का कुल व्यय हर साल बढ़ता है।”
चिदंबरम ने आगे पूछा, “संख्या के लिहाज से तो यह बड़ी होगी, लेकिन क्या यह जीडीपी या कुल व्यय के अनुपात में अधिक है?” उनका इशारा इस ओर था कि केवल राशि की मात्रा बढ़ने का दावा पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसे अर्थव्यवस्था के आकार के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में पंबन समुद्री पुल के उद्घाटन और रामेश्वरम-तांबरम ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने 8300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, “भगवान श्रीराम का जीवन और उनका राज्य सुशासन की प्रेरणा देता है, जो राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है।