झारखंड में 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

Central Desk
1 Min Read

Nomination of Candidates: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ( K Ravi Kumar ) ने मंगलवार को हुए नामांकन की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को सिंहभूम में चार, खूंटी में चार, लोहरदगा में सात और पलामू में पांच Nomination Form खरीदे गए।

इसमें सिंहभूम से तीन, खूंटी से दो, लोहरदगा में तीन और पलामू में तीन प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया। अब तक Jharkhand में चौथे चरण को लेकर 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

पत्रकार वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा भी मौजूद थीं।

Share This Article