Gandeya Assembly Seat Election: सियासी गहमागहमी के बीच खाली हुई गांडेय सीट (Gandeya Assembly Seat) पर उप चुनाव कराने की अनुशंसा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) को भेज दी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड विधानसभा की अधिसूचना की प्रतिलिपि के साथ यह अनुशंसा भेजी है। अब चुनाव आयोग तय करेगा कि गांडेय विधानसभा सीट पर उप चुनाव कराया जायेगा या नहीं।
फराज अहमद ने 31 दिसंबर, 2023 को दिया था इस्तीफा
इस संबंध में के रवि कुमार ने बताया कि यह एक प्रक्रिया है। इसके तहत कोई भी विधानसभा सीट खाली होने पर भारत निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी होती है। गांडेय विधानसभा सीट से विधायक रहे सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 31 दिसंबर, 2023 को इस्तीफा दिया था।
स्पीकर रबींद्र नाथ नहतो ने एक जनवरी को इस्तीफा मंजूर कर लिया था, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने लेटर जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि गांडेय विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होने पर संशय बरकरार है। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार तय समय से एक साल पहले खाली हुए विधानसभा सीट पर उप चुनाव नहीं होगा।
29 दिसंबर, 2019 को सरकार का हुआ था गठन
हालांकि, यह विधानसभा गठन की तारीख या सरकार के गठन की तारीख इन दोनों में से कौन सा मान्य होगा इस पर स्पष्ट वर्णन नहीं है।
CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में राज्य में 29 दिसंबर, 2019 को सरकार का गठन हुआ था लेकिन पंचम विधानसभा का गठन छह जनवरी, 2020 को हुआ था।
इस लिहाज से सरकार गठन की तारीख से खाली हुई गांडेय सीट एक साल के अंदर आती है जबकि पंचम विधानसभा की तारीख से देखें तो एक साल से अधिक का समय होता है। ऐसे में उप चुनाव कराने को लेकर अंतिम फैसला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है।