रांची: झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इलाज के दौरान रोजाना दर्जनों लोगों की जान जा रही है। पेयजल और स्वच्छता विभाग के कई इंजीनियर कोरोना संक्रमित हैं।
पिछले दिनों कोरोना से पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी का देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया था।
सोमवार को भी पेयजल मुख्यालय में पदस्थापित चीफ इंजीनियर सृष्टिधर मोदी का निधन हो गया।
संक्रमण के बाद सृष्टिधर मोदी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। झारखंड में रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तो कोरोना सरकार के सभी विभाग में फैल चुका है।
संक्रमित सरकारी अफसरों व कर्मियों की संख्या बढ़ रही है।
पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार, मुख्य अभियंता केके वर्मा, कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, अंडर सेक्रेट्री रंजीत चौधरी कोरोना से संक्रमित थे।
पेयजल विभाग के रांची पूर्व प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निरंजन कुमार की भी तबीयत खराब थी।
अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार का इलाज पल्स अस्पताल में नौ दिनों तक चला। निगेटिव आने के बाद घर चले गए।
पेयजल विभाग के प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के मुख्य अभियंता संजय झा और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। मगर अब धीरे-धीरे सभी के सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है।
कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम सहित उनका भी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था, मगर अभी परिवार के सदस्यों की सेहत ठीक है।
पेयजल विभाग के ज्यादातर संक्रमित इंजीनियर घर में ही रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
48 घंटे में रांची के सात वकीलों की मौत
राजधानी रांची में कोरोना से पिछले 48 घंटे में रांची के सात वकीलों की मौत हुई है। कई वकील संक्रमित हैं।
एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार ने वकीलों के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की है।
इन दो दिन में जिन वकीलों की मौत हुई है। उनमें राजीव आनंद, प्रवीण कुमार राणा, प्रवीण कुमार,विद्या भूषण सिंह, अल्बिनस मिंज, कृपाल सिंह, सुनिता कुमारी सिंह शामिल हैं।