Republic Day in Court : गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को Jharkhand Legal Services Authority (JLSA) में कार्यपालक अध्यक्ष सह Jharkhand High Court के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने तिरंगा फहराया।
इस मौके पर High Court के जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस गौतम कुमार चौधरी, जस्टिस दीपक रोशन, झालसा की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना, हाई कोर्ट के रजिस्टर रजिस्ट्रार जनरल आदि उपस्थित थे।
JLSA में झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने फहराया तिरंगा
उधर, झारखंड स्टेट बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) में काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कृष्ण ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर Council के सदस्य हेमंत कुमार सिकरवार, एके रसीदी, हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन कुमार के अलावा काउंसिल के सदस्य के साथ साथ धीरज कुमार समेत कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
इधर, रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) परिसर में प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय ने तिरंगा फहराया। मौके पर रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के कई जज एवं अधिवक्ता उपस्थित थे जबकि रांची जिला बार एसोसिएशन (RDBA) के नए भवन में Association के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार विद्रोही सहित कई अधिवक्ता (Advocate) उपस्थित थे।