Jharkhand High Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय के नाम की सिफारिश झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के नए जज के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट के जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव स्थायी जज बनाए जाएंगे। स्थायी जज के लिए भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने मंजूरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया है अनुमोदन
गौरतलब है कि अरुण कुमार राय न्यायिक सेवा के पदाधिकारी हैं। इनके नाम पर राज्य के मुख्यमंत्री ने सहमति दी है और राज्यपाल ने भी उनका अनुमोदन किया है। जस्टिस पीके श्रीवास्तव ने सात जनवरी को हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश के पद की शपथ ली थी। वह भी न्यायिक सेवा के अधिकारी थे। वह बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे।