Chief Justice Sanjay Kumar Mishra: झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को मेगा Blood Donation Camp आयोजित किया गया।ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत झारखंड हाई कोर्ट के Chief Justice Sanjay Kumar Mishra समेत हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों ने की।
इस मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश Justice Ananda Sen और Justice Rangone Mukhopadhyay समेत महाधिवक्ता राजीव रंजन, DIG अनूप बिरथरे सहित अन्य अधिवक्ताओं, हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को दिया जायेगा
रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर हाई कोर्ट Advocate Association के पदाधिकारी, हाई कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे। ब्लड डोनेशन कैंप में जमा किया जाने वाले रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को दिया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप के उद्घाटन के मौके पर Jharkhand High Court के चीफ जस्टिस ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसीलिए सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवित रहते किया गया रक्तदान काफी महत्वपूर्ण होता है।