रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बुधवार को अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) प्राप्त फिल्म निर्माता (Film Producer) नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने शिष्टाचार मुलाकात की।
इस भेंट में नीतू ने फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने और यहां के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग करने और स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की इच्छा जताई।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में फिल्मों के जरिए यहां के अलग-अलग व्यवसायों को प्रमोट करने की काफी संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में पूरा सहयोग करने को तैयार हूं।
झारखंड-बिहार की पृष्ठभूमि पर बनाती रहीं फिल्में
मुख्यमंत्री को नीतू चंद्रा ने बताया कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नितिन एन चंद्रा के साथ मिलकर पिछले 12 वर्षों से झारखंड-बिहार की पृष्ठभूमि पर और यहां के अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म बनाते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में अब झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बनाने की योजना है, जो अंग्रेजी सबटाइटल के साथ होगी।
ताकि यहां की कला -संस्कृति, परंपरा और अन्य विधाओं को देश-दुनिया के सामने दिखाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इस कार्य में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया है।