JSSC-PGT Exam Result 2023: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी-PGT) के परिणाम जारी कर दिये हैं।
आयोग ने रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर अनुक्रमांकवार रिजल्ट जारी किये हैं। आयोग शेष विषयों के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी करेगा।
छात्र परीक्षा के परिणाम JSSC की अधिकारिक बेवसाइट पर चेक कर सकते हैं। JSSC ने 18 अगस्त 2023 से 10 सितंबर 2023 तक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 आयोजित की थी।
मुख्यमंत्री Champai Soren से सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। चंपाई सोरेन ने X पर लिखा कि अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC-PGT) में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।