CM in Dhanbad: आज यानी रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) 4 फरवरी को धनबाद (Dhanbad) में हैं। वह यहां JMM के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं।
CM हेलीकॉप्टर से अपराह्न तीन बजे बरवाड्डा एयरपोर्ट (Barwada Airport) पर पहुंचे। 3.15 बजे गोल्फ मैदान पहुंचे। यहां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद 4.30 बजे Barwada Airport से Ranchi के लिए निकल जाएंगे। CM बनने के बाद श्री सोरेन पहली बार धनबाद आए हैं।