रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने रविवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के नजदीक एलसी नंबर 82- बी/टी के स्थान पर पथ ऊपरी पुल (आरओबी) के निर्माण के लिए 38 करोड़ 24 लाख 78 हज़ार 944 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
इसी राशि में भू-अर्जन और पहुंच पथ का निर्माण खर्च भी शामिल है। इस राशि में राज्यांश के 23 करोड़ 41 लाख 68 हज़ार 682 रुपये (भू-अर्जन सहित) के वहन की स्वीकृति और उक्त राशि (भू-अर्जन राशि को छोड़कर) की अग्रिम निकासी करते हुए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) को उपलब्ध कराने को भी स्वीकृति दे दी गई है।