रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को वीर शहीद रघुनाथ महतो की शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया।
रघुनाथ महतो अंग्रेज शोषकों को देश से उखाड़ फेंकने की मुहिम चलाने के साथ जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिये उग्र आंदोलन करने वाले थे। वे चुआड़ विद्रोह के महानायक और वीर माटी पुत्र थे।