मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: Corona के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 26 दिसंबर को शाम चार बजे से उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) करेंगे।

इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री Corona के किसी भी नए संक्रमण और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे और समीक्षा के दौरान जरूरी निर्देश भी देंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग - Chief Minister Hemant Soren called a high level meeting regarding Corona

राज्यभर के अस्पतालों में 27 दिसंबर को कोरोना की तैयारियों का रिहर्सल

राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए Alert हो गया है। Omicron BF-7 के संभावित खतरे से लड़ने के लिए झारखंड भी तैयार हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के अनुसार कोरोना के नए Sub-Variant से निपटने की तैयारी को लेकर 27 दिसंबर को राज्यभर के अस्पतालों में डेमो किया जाएगा। इससे पहले CM भी उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग - Chief Minister Hemant Soren called a high level meeting regarding Corona

राज्य में अभी RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) की जा रही है। हालांकि, कोरोना जैसे लक्षण, सर्दी, खांसी, बुखार होने पर भी ज्यादातर लोग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं।

सिर्फ वही लोग कोरोना जांच के लिए आ रहे जिन्हें बाहर कहीं जाना है और उनसे कोरोना नेगेटिव (Corona Negative) होने का प्रमाण मांगा गया है।

रांची सदर अस्पताल में PM  केयर फंड से बना PSA प्लांट काम कर रहा है और यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई इमरजेंसी बेड तक हो रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग - Chief Minister Hemant Soren called a high level meeting regarding Corona

कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए 30 बेड रिजर्व किया गया

इसके अलावा सदर अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और बड़े क्षमता वाले PSA प्लांट भी उपलब्ध हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर शुरू किया जा सकता है।

रिम्स में भी PSA Plant के साथ लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। सदर अस्पताल में कोविड संक्रमण (Covid Infection) बढ़ने की संभावना को देखते हुए 30 बेड रिजर्व कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग - Chief Minister Hemant Soren called a high level meeting regarding Corona

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने निर्देश दिया है कि देश के सभी राज्यों में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को जायजा लिया जाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इसी निर्देशानुसार राज्यभर के अस्पतालों में 27 दिसंबर को डेमो किया जाएगा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग (Health Department) कोरोना की संभावित खतरे को लेकर कितना तैयार है।

Share This Article