Afsar Ali in ED Remand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े 8.46 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में सोमवार को सात दिनों की रिमांड (Remand ) पूरी होने के बाद अफसर अली को ED की विशेष अदालत में पेश किया गया।
ED ने अफसर अली से पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए छह दिनों की और रिमांड देने का आग्रह किया, जिस पर कोर्ट ने 27 अप्रैल तक के लिए रिमांड प्रदान की है।
ED ने अफसर अली को 8.46 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था। मामले में अबतक पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren और भानु प्रताप प्रसाद समेत पांच को चार्जशीटेड आरोपित बनाया गया है।