रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपना 47वां जन्मदिन (47th Birth Day) कार्यकर्ताओं द्वारा लाये 47 पौंड का केक काटकर मनाया।
इससे पहले सोरेन ने अपनी माता रूपी सोरेन और पिता एवं JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया। सुबह से ही JMM कार्यकर्ता CM के कांके रोड स्थित आवास पर इकट्ठे हो रहे थे।
MP महुआ माजी ने CM Soren को बधाई दी
उन्होंने केक मंगाया और Chief Minister Soren से कटवाकर उन्हें खिलाया। इस मौके पर झामुमो (JMM) की महिला मोर्चा सदस्यों के साथ राज्यसभा MP महुआ माजी ने CM Soren को बधाई दी।
इस दौरान CM ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का दिन है कि पड़ोसी राज्य Bihar में नई सरकार (New Govt.) बनने जा रही है। उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं दी।
यह भी एक संयोग है कि आज के दिन विश्व आदिवासी दिवस
साथ ही कार्यकर्ताओं का इस आयोजन के लिए धन्यवाद भी कहा। उन्होंने कहा कि यह भी एक संयोग है कि आज के दिन विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन भी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे और वह मजबूती के साथ राज्य के लिए काम करते रहें।
मौके पर प्रदेश Congress के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, Jharkhand मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, राज्य के लेबर मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता सहित कई नेताओं ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को Jharkhand के रामगढ़ जिले में हुआ था।