रांची: आगामी 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक (Chief Minister Hemant Soren cabinet meeting) को बुलायी गयी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की अध्यक्षता में यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी। इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें कि इससे पहले 10 नवंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सारथी योजना – श्रम विभाग की योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना- उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग की योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, एकलव्य स्कीम (Eklavya Scheme) समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी।