रांची: Chief Minister हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय (Ministry of Jharkhand) स्थित सभागार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Literacy Department) की ओर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह (Distribution Function) में राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया।
रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 में जैक बोर्ड, CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड के 10वीं बोर्ड परीक्षा और 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया है।
इसके अतिरिक्त स्टेट ओलिंपियाड (State Olympiad) में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया।
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ मुख्यमंत्री ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Chief Minister ने कहा कि आज राज्य सरकार ने आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई योजना प्रारंभ की है।
आज राज्य के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। हमारी सरकार की सोच है कि झारखंड के बच्चे चाहे यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों, CBSE या ICSE बोर्ड की पढ़ाई कर रहे हों, जो बच्चे शिक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक पढ़ाई करते हैं उनके उत्साह को मजबूती प्रदान करने एवं शिक्षा के प्रति उनकी जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आपकी सरकार ने यह योजना शुरू की है, ताकि बच्चे और होनहार बनें।
बच्चों का उत्साहवर्धन जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरस्कार वितरण योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन (Encouraging) करना है। शिक्षा विभाग ने इस कार्य को आज पूर्ण रूप दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में अच्छे स्कूल तथा शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) में नामांकन के लिए पैसों की जरूरत एवं पढ़ाई के लिए लैपटॉप और मोबाइल आवश्यक है।
इसके जरिए वे तकनीकी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। राज्य सरकार (State Government) मेधावी छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार के रूप में ये सब जरूरत की चीजें प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इन बच्चों के अभिभावकों (Parents) को भी सहयोग करने का प्रयास कर रही है, ताकि 10वीं और 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए उन्हें अधिक चिंता करने की जरूरत न पड़े और होनहार बच्चों को मदद मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में यहां के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिली। उसका बेहतर परिणाम देखने को मिला है। आज होनहार बच्चे सम्मानित (Honored) हुए हैं।
इन बच्चों की क्षमता को देखते हुए लगता है, आने वाले दिनों में इससे अधिक संख्या में बच्चे सामने आ सकते हैं। उन सभी बच्चों को सरकार सम्मान देगी ताकि वे बेहतर कर सकें।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड सिर्फ खनिज संपदा पर ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता (Intellectual Ability) में भी आगे रहने की काबिलियत रखता है।
यही वजह है कि जिन बच्चों को सरकार ने निः शुल्क उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा था, वे अब अपने पैर पर खड़े हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश पढ़ाई करने गए कई बच्चों ने विदेशों में ही नौकरी पायी है।
मुख्यमंत्री ने देर से कार्यक्रम शुरू होने पर मांगी माफी
राज्य की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम निर्धारित समय से तीन घंटे देर से शुरू हुआ।
जबकि बच्चों को सुबह 11 बजे से ही प्रोजेक्ट भवन (Project Building) के सभागार में बैठा कर रखा गया। कई अभिभावकों और बच्चों ने कार्यक्रम में देरी को लेकर नाराजगी (Displeasure) भी जतायी।
मंच पर आने के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि कई लोगों को हमसे उम्मीदें हैं। उनकी बातें सुनने की वजह से देरी हुई।
हेमंत सोरेन ने कहा कि इस सम्मान कार्यक्रम के शुरू करने का मकसद बाकि बच्चों को प्रोत्साहित (Encouraged) करना है।
मौके पर मुख्यमंत्री ने 130 छात्र-छात्राओं के बीच एक करोड़ 32 लाख रुपये की नकद राशि, लैपटॉप और मोबाइल सम्मान स्वरूप प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने दो कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों में बौद्धिक (Intellectual) और शारीरिक विकास (Physical Development) के लिए आयोजित खेलो झारखंड एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित कला उत्सव की जानकारी और उपलब्धियों को समेटे कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) जगरनाथ महतो ने प्रेषित संदेश भी पढ़ा।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Literacy Department) सचिव के रविकुमार, शिक्षा परियोजना निदेशक किरण पासी सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षा सचिव के रविकुमार ने कहा कि झारखंड का भविष्य इन्हीं मेधावी बच्चों के हाथ में हैं। यह आयोजन (Events) दूसरे बच्चों को भी प्रोत्साहित करेगा। यह शुरुआत है।
इन्हें पुरस्कृत किया गया
झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC) की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा
प्रथम – अभिजीत शर्मा – एसआरके उच्च विद्यालय, बिस्टुपुर, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम)
प्रथम – तन्नू कुमारी – 2 उच्च विद्यालय, बोआरीजोर (गोड्डा)
प्रथम – तानिया साह – कार्मेल उच्च विद्यालय, चक्रधरपूर गर्ल्स उच्च विद्यालय, पश्चिमी सिंहभूम
प्रथम – रिया कुमारी – गर्ल्स उच्च विधालय, हरिहरगंज (पलामू)
प्रथम – निशा वर्मा – इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग
प्रथम – निशु कुमारी – कार्मेल उच्च विद्यालय, चक्रधरपूर, पश्चिमी सिंहभूम
द्वितीय – राहूल रंजन तिवारी – सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
द्वितीय – श्वेता कुमारी गुप्ता – स्टारोनेट उच्च विद्यालय, तेंदुआ, हरिहरगंज
तृतीय – शिवम कुमार – स्टारोनेट उच्च विद्यालय, तेंदुआ, हरिहरगंज
तृतीय – रीना कुमारी – संत जेवियर उच्च विद्यालय, गादी टुंडी, (धनबाद)
तृतीय – खुशी कुमारी – उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय, रांची
तृतीय – विशाल कुमार शर्मा – सरेन उच्च विद्यालय, पालोजोरी (देवघर)
तृतीय – अभिजीत कुमार – उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मोदीडीह (गिरीडीह)
तृतीय – मनीषा कुमारी – उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय, रांची
जैक की 12वीं बोर्ड परीक्षा
विषय – कला
प्रथम – मानसी साहा – किसान मजदूर इंटर कॉलेज, (हजारीबाग) द्वितीय – रोहित कच्छप, सेंट जेवियर्स कॉलेज (रांची) तृतीय – अचल कुमारी ( 2 उच्च विद्यालय, बरकागांव, हजारीबाग)
विषय – विज्ञान
प्रथम – प्रिया कुमारी – इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग द्वितीय – प्रिया कुमारी, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग तृतीय – जूही प्रवीण, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग
विषय – वाणिज्य
प्रथम – निक्की कुमारी – डी.बी.सी. 2 उच्च विद्यालय, चन्द्रपुरा (बोकारो) द्वितीय – श्रेया पाण्डेय – वी.के. मजदूर इंटर कॉलेज, चास (बोकारो) तृतीय – नुसरत जहां – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची तृतीय – संजना प्रमाणिक – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची तृतीय – प्रगति सुसंग – आर.एल.एस.वाई. कॉलेज, झुमरीतिलैया (कोडरमा)
ICSE: 10वीं के टॉपर्स
प्रथम – वेद राज (सेंट जेवियर कॉलेज, चाईबासा प्रथम – सुलगना बास्के, हिल टॉप स्कूल, जमशेदपुर द्वितीय – मानव डालमिया – लोयला स्कूल, जमशेदपुर द्वितीय – सुरभी कुमारी, सेंट फ्रांसिस स्कूल, रांची तृतीय – ऋष्टि सिंह – सेक्रेड हार्ड स्कूल, हुलहुंद तृतीय – इशिका गुप्ता – कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी, जमशेदपुर तृतीय – श्रेयोसी नंदी – कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी, जमशेदपुर
ICSE: 12वीं के टॉपर्स
विषय – कला प्रथम – आस्था सिंह, द्वितीय – अपाला, लोयला स्कूल, जमशेदपुर तृतीय – तुलिका सिंह, सेक्रेड हार्ड कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर
विषय – विज्ञान
प्रथम – स्वास्तिक भद्र, सेक्रेड हार्ड कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर
प्रथम – हिमानी दास, लोयला स्कूल, जमशेदपुर
द्वितीय – स्तूति दास, लिटिल फ्लावर टेल्को कॉलोनी, जमशेदपुर
तृतीय – अर्नब शाह, कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी, जमशेदपुर
तृतीय – हर्ष नानरा, राजेंद्र विद्यालय साकची, जमशेदपुर
तृतीय – सुदिति मंडल, सेक्रेड हार्ड कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर
तृतीय – अक्षय राज दुबे, कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी, जमशेदपुर
विषय – वाणिज्य- प्रथम – दिव्यांशु मिश्रा, लिटिल फ्लावर टेल्को कॉलोनी, जमशेदपुर
प्रथम – वंशिका, लोयला स्कूल, जमशेदपुर
द्वितीय – खुशी मुंद्रा, सेंट फ्रांसिस स्कूल, बी.देवघर
तृतीय – अरको मुखोपाध्याय, लिटिल फ्लावर टेल्को कॉलोनी, जमशेदपुर
तृतीय – पूजा केजरीवाल, सेंट जेवियर्स कॉलेज, बोकारो स्टील प्लांट
तृतीय – वैष्णवी अग्रवाल, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर
सीबीएसई : 10वीं के टॉपर्स- प्रथम – अर्थव सिंह, रामकृष्ण मिशन विधापीठ, देवघर द्वितीय – शाहीन परवीन, जी. जी. एस. पब्लिक स्कूल, धनबाद द्वितीय – श्रेया सुमन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बी एस सिटी, सेक्टर 5, बोकारो द्वितीय – दिव्यांशु गौरव, सेंट जेवियर्स स्कूल, पी बी, हजारीबाग द्वितीय – देवांश व्रत, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऊर्जा नगर, महगामा द्वितीय – आदित्य कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची तृतीय – प्रभात नायक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पीओ, आईएसएम, धनबाद तृतीय – ऋष्टि आनंद, जी. डी. डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला, देवघर तृतीय – दीक्षा शर्मा , चिन्मया विद्यालय, सेक्टर 5, बी. एस. सिटी, बोकारो
CBSE: 12वीं के टॉपर्स
विषय – कला- प्रथम – शकीब अर्सलान, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची द्वितीय – हर्ष प्रियम, जवाहर विधा मंदिर, श्यामली, रांची तृतीय – आध्या गुप्ता, चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5, बोकारो
विषय – विज्ञान -प्रथम -कशिश अग्रवाल, वी. बी. चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर द्वितीय – आयूष राज, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर द्वितीय – तनिशा अग्रवाल, जवाहर विधा मंदिर, श्यामली, रांची द्वितीय – अक्षय दत्ता, ऑक्सफोर्ड स्कूल, रांची तृतीय – रितिशा रंजन, चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5, बोकारो।
वाणिज्य – प्रथम – स्मृति गोयल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची द्वितीय – रीत कशेरा, बी. एन. एस. डीएवी, पब्लिक स्कूल, गिरिडीह तृतीय – नेहा कुमारी भगत, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5, बोकारो।