रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आयोजित नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में ऊर्जा मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय और कोयला मंत्रालय के संबंध में नीति आयोग द्वारा की कार्रवाई की रिपोर्ट से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, सचिव पूजा सिंघल, सचिव राहुल शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे एवं नीति आयोग के सदस्यगण उपस्थित थे।