रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) रविवार को ओडिशा पहुंचे। बीजू पटनायक एयरपोर्ट, भुवनेश्वर (Biju Patnaik Airport, Bhubaneswar) में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री J The Kalinga हॉकी स्टेडियम भुवनेश्वर (J The Kalinga Hockey Stadium Bhubaneswar) में आयोजित 15th Hockey World Cup (पुरुष) फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। फाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा।