खूंटी: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गुरुवार को परिवार के साथ पिकनिक (Hemant Soren family picnic) मनाने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पेरवाघाघ (Famous Tourist Place Perwaghagh) पहुंचे।
पारिवारिक कार्यक्रम होंने के कारण पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं (Party Leaders-Workers) कें साथ ही मीडिया के पेरवाघाघ जानें से रोक दिया गया।
पेरवाघाघ जाने कें क्रम में मुख्यमंत्री तपकारा के शहीद स्थल पर रुके और 2001 के गोलीकांड में मोरे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुदीप गुड़िया सहित कई नेताओं ने तपकारा में मुख्यमंत्री (Chief Minister) का स्वागत किया।