रांची: झारखंड के देवघर जिला की मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार हफीजुल हसन ने 5292 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायण सिंह को हरा दिया है। वहीं, नोटा तीसरे स्थान पर रहा।
नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़े। कुल 24 राउंड की गिनती के बाद झामुमो उम्मीदवार हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट ही मिल पाये।
गौरतलब है कि रविवार की सुबह आठ बजे शुरू हुई मतों की गिनती में कई उतार-चढ़ाव देखे गये।
शुरुआत से ही झामुमो गठबंधन उम्मीदवार हफीजुल हसन और भाजपा उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह एक-दूसरे से आगे-पीछे होते रहे। कुल 24 राउंड की गिनती हुई।
इस 24 राउंड में झामुमो उम्मीदवार को 1,10,783 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को 1,05,491 वोट ही मिल पाये।
इस तरह से हफीजुल हसन ने 5247 वोट से भाजपा उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को शिकस्त दी।
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। झामुमो गठबंधन और भाजपा उम्मीदवार के अलावा नोटा तीसरे स्थान पर रहे। मधुपुर की 5121 वोटर्स ने नोटा का प्रयोग किया।
वहीं, निर्दलीय अशोक कुमार ठाकुर को कुल 3921 वोट मिले। इसके अलावा निर्दलीय उत्तम कुमार यादव 1999 वोट, निर्दलीय किशन कुमार बथवाल को 1032 और निर्दलीय राजेंद्र कुमार को 2409 वोट मिले।
वोट प्रतिशत की बात करें, तो झामुमो को 48 फिसदी वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 45.7 फिसदी, नोटा को 2.22 फिसदी और अन्य को 4.06 वोट मिले हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मधुपुर की जनता को धन्यवाद दिया है।
ट्वीट कर उन्होंने मधुपुर और प्रदेश की जनता को शत-शत नमन किया है।
साथ ही कहा कि विजयी उम्मीदवार हफीजुल हसन को हाजी साहब और मधुपुर की जनता के अरमानों को पूरा करने एवं उनकी सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसे हम सब मिलकर अवश्य पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अभी सबसे बड़ी लड़ाई कोरोना से है।
उन्होंने राज्यवासियों से करबद्ध प्रार्थना है कि बिना मास्क अपने घरों स बाहर नहीं निकलें। साथ ही सामाजिक दूरी एवं कोरोना के अन्य नियमों का पालन अवश्य करें।