मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  राजीव अरुण एक्का ने गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से कहा कि कोरोना का यह टीका सुरक्षित और असरदार है।

यह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच का काम करता है।

लोगों से मेरा आग्रह है कि वे कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं और दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का सरकार ने निर्णय किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपके सहयोग से ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को टीकाकरण का प्रमाण पत्र सौंपा।

Share This Article