CM Soren will be in Giridih’s Visit: गिरिडीह (Giridih) के गांडेय (Gandey) में 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का आगमन होगा।
यहां गिरिडीह और धनबाद (Dhanbad) जिला का ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ (Aapki Yojna Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसके मद्देनजर DC नमन प्रियेश लकड़ा (DC Naman Priyesh Lakra) और पुलिस अधिक्षक डॉ विमल कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल फुटबॉल मैदान ताराटांड़ का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवगमण, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में चर्चा कर संबंधित पदधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें, ताकि कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाए।