हूल दिवस पर वनांचल एक्सप्रेस से भोगनाडीह जायेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

News Aroma Media

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) संताल हूल (Santhal Hul) की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह (Bhognadih) में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने जायेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भोगनाडीह में तैयारी जोरों पर है।

30 जून को उतरेंगे बरहरवा रेलवे स्टेशन पर

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 29 जून की शाम 7:20 बजे रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (Ranchi-Bhagalpur Vananchal Express) से बरहरवा के लिये रवाना होंगे।

30 जून की सुबह 5:50 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे। वहां से मुख्यमंत्री पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित आवास पर जायेंगे।

दिनभर का कार्यक्रम

वहां से लगभग 12:10 बजे शहीद स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे, जहां सिदो-कान्हू की पूजा-अर्चना करने के बाद 12:55 बजे भोगनाडीह जायेंगे।

भोगनाडीह में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और शहीद के वंशजों से मुलाकात करने के बाद विभिन्न सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद शाम करीब 4 बजे तक पतना धरमपुर आवास पहुंच जायेंगे।