रांची: राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को दस रूपये प्रति साड़ी और 10 रुपये प्रति लुंगी देने के लिए पूरे राज्य में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दुमका से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। रांची में पलाश भवन, डोरंडा में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां कल लाभुकों के बीच सांकेकित रूप से साड़ी-लुंगी का वितरण किया जाएगा।
उपायुक्त छवि रंजन पलाश भवन में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया।
पदाधिकारियों को उन्होंने तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए तैयारी करें।
क्या है योजना
योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को 10 रुपये प्रति साड़ी और 10 रुपये प्रति लुंगी दिया जाएगा। लाभुकों को साल में दो बार अनुदानित मूल्य 10 रूपये में योजना का लाभ दिया जाएगा।
योजना के तहत वितरित की जाने वाली लुंगी एवं साड़ी जन-वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से बांटी जाएगी। योजना का लाभ के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्गत राशन कार्ड आवश्यक होगा।