Hemant Soren will come to Torpa on Monday: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सोमवार को तोरपा आयेंगे। इस दौरान वे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत NHPC मैदान में होनेवाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्रा, SP अमन कुमार ने रविवार को कार्यक्रम स्थल NHPC मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान JMM जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद भी साथ थे। उन्होंने कार्यक्रम के लिए बनाये जा रहे हैंगर, हैलपेड, मुख्य मंच आदि को देखा।
DC, SP ने तैयारीयों को लेकर अवश्य दिशा निर्देश दिए। SP ने सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
मैदान में स्टेज, टेंट एवं स्टॉल लगाने, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, आने वाले अतिथियों, लाभुकों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा आदि उपस्थित थे।
600 करोड़ की संपत्तियों का होगा वितरण
निरीक्षण के पश्चात् DC लोकेश मिश्रा (DC Lokesh Mishra) ने बताया कि कार्यक्रम में खूंटी तथा सिमडेगा जिले के लाभुकों के बीच लगभग 600 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा दोनों जिलों के कुल 300 योजनाओं का शिलान्यास होगा।