रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (Kalinga Institute of Industrial Technology) और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (Institute of Social Science) के समारोह में आज (शुक्रवार ) शामिल होंगे।
वे KIIT University के आमंत्रण पर 40 हजार बच्चों से मिलकर कर उन्हें संबोधित करेंगे।
Institute of Social Science पूरे विश्व में सबसे बड़ा आदिवासी संस्थान है
उल्लेखनीय है कि Institute of Social Science पूरे विश्व में सबसे बड़ा आदिवासी संस्थान है, जिसे 1992-93 में डॉ अच्युत सामंता द्वारा शुरू किया गया था।
इस संस्थान में देशभर के वंचित आदिवासी वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के साथ रोजगारपरक बनाया जाता है।
वर्तमान में यहां करीब 40 हजार आदिवासी बच्चों को प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है, जिसमें अधिकतर बालिकाएं हैं।