कोलकाता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सोमवार को पेश किए गए बजट में कृषि सेस लगाए जाने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि कृषि सेस यह सब खत्म कर देगा। राज्यों को सेस का पैसा नहीं मिलता है। यह सभी केंद्र की जेब में चला जाता है।”
सिलीगुड़ी में आज उत्तर बंगाल महोत्सव की शुरुआत करते हुए ममता ने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट में बंगाल को बहुत कुछ मिला है हमेशा की तरह।
कोलकाता-सिलीगुड़ी रोड के बारे में उन्होंने कहा, “आप और क्या करेंगे?
हमने सभी काम किए हैं। बंगाल में हमने सभी सड़कों पर काम किया है।”
उन्होंने आज के बजट को ‘राष्ट्र-विरोधी’ बताया है। बजट में निजीकरण पर अधिक जोर दिया गया है।
रेल, सेल, गेल, पोर्ट, एलआईसी सभी बिक रहे हैं।
बैंक में पैसा रखो, तुम देखोगे कि पैसा नहीं है। इस बार वे देश को भी बेच देंगे।”
इस साल के बजट में बंगाल और असम में चाय श्रमिकों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने के जवाब में, मुख्यमंत्री ने ‘चाय-सौंदर्य’ परियोजना का उल्लेख किया।
उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव से पहले भी वह चुनाव प्रचार के लिए आए थे और चाय बागान खोलने की बात की थी।”
कुछ किया? हमने चाय श्रमिकों की दुर्दशा को देखते हुए सब कुछ किया है। ‘बांग्लार बाड़ी’ परियोजना के तहत घर उपलब्ध कराए गए हैं, मुफ्त राशन दिए जा रहे हैं।