मणिपुर के चीफ मिनिस्टर नहीं जा सके राजभवन, थम गया इस्तीफा देने का शोर

News Aroma Media
2 Min Read

इंफाल : अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। शुक्रवार दोपहर वे राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकले, लेकिन रास्ते में लोगों की भीड़ के चलते वे राजभवन नहीं पहुंच पाए और वापस अपने आवास लौटना पड़ा।

सड़क पर गाड़ियां चलने की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल था। हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष (Women, Men) सड़क पर उतर आए थे।

मुख्यमंत्री ने आज सुबह 08 बजे अपने आवास पर अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक (Meeting) की।

मणिपुर के चीफ मिनिस्टर नहीं जा सके राजभवन, थम गया इस्तीफा देने का शोर-Chief Minister of Manipur could not go to Raj Bhavan, the noise of resignation stopped

हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष सड़क पर उतर आए

बैठक में दोपहर 01 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। दोपहर 01 बजे मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकल नहीं पाए, क्योंकि लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ती गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

आखिरकार फिर से दोपहर 03 बजे राज्यपाल से मुख्यमंत्री के मुलाकात का समय निर्धारित किया गया। इस मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर करीब दो दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले, लेकिन सड़क पर गाड़ियां चलने की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल था।

हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष सड़क पर उतर आए थे। इसलिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) को राज्यपाल के साथ मुलाकात का कार्यक्रम लगातार टालकर वापस आवास लौटना पड़ा।

मणिपुर के चीफ मिनिस्टर नहीं जा सके राजभवन, थम गया इस्तीफा देने का शोर-Chief Minister of Manipur could not go to Raj Bhavan, the noise of resignation stopped

N Biren Singh  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे

मुख्यमंत्री आवास को घेर कर रखने वाले लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने से स्थितियां बदल नहीं जाएंगी। ऐसे में मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है।

इसी बीच समर्थकों की उत्तेजना को देखते हुए आखिरकार मणिपुर के मंत्री गोविंद सिंह (Govind Singh) को लोगों के सामने आकर यह घोषणा करनी पड़ी कि N Biren Singh  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

इस घोषणा के बाद लोगों की उत्तेजना अवश्य शांत हुई। लोग खबर लिखे जाने तक सड़कों पर उसी तरह जमे हुए थे।

TAGGED:
Share This Article