रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद (Member of parliament) दीपक प्रकाश ने गुरुवार को मुख्यमंत्री (CM) की जोहार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
प्रकाश ने कहा कि ठगबंधन के नेताओं को मुख्यमंत्री (CM) के नेतृत्व में खतियानी जोहार (Johar) नहीं, बल्कि माफी यात्रा निकालने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की जनता इनका अभिनंदन और जोहार (Johar) क्यों करेगी। आखिर इस सरकार ने जनता को दिया क्या है।
उन्होंने कहा कि क्या राज्य में सत्ता के संरक्षण में सिर से पैर तक फैले भ्रष्टाचार (Corruption) के लिए जनता इनका अभिनंदन करे? क्या युवाओं को प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी (Job) और बेरोजगारी (Unemployment) भत्ता नहीं देने के लिए इनका अभिनंदन करे? क्या किसानों को धान खरीदी नही करने,पुरानी लाभकारी योजनाओं को बंद करने के लिए जोहार करे? क्या महिलाओं बेटी बहनों के साथ दुष्कर्म का रिकॉर्ड (Record) बनाने, घरों में जलाकर मार दिए जाने के लिए अभिनंदन करे।
जनता को कोई लाभ देने की मंशा हेमंत सरकार की नही है
प्रकाश ने कहा कि दरअसल BJP के द्वारा गांव गांव में सरकार (Government) की विफलताओं और उसके खिलाफ किए गए जोरदार प्रदर्शन, आंदोलन से यह सरकार पूरी तरह डर चुकी है।
इसलिए ये नए नए छलावा लेकर जनता को दिग्भ्रमित करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस उपलब्धि को लेकर ये ढिंढोरा पीटने जा रहे हैं उसे खुद राज्य सरकार ने कानूनी पेचीदगियों (Legal Complications) में फंसा दिया है।
इससे स्पष्ट है कि यह केवल दिखाने का दांत है। जनता को कोई लाभ देने की मंशा हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की नही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) को अपने सहयोगी दलों के साथ जनता से घूम घूम कर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे झारखंड (Jharkhand) की जनता इनकी नीति और नीयत को समझ चुकी है और अवसर आने पर जवाब देने के लिए भी तैयार है।