रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान तीन क्षेत्रों के स्वच्छ विद्यालय, ज्ञान सेतु के तहत प्रमाणिकृत विद्यालयों एवं वर्ष 2019-20 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों, स्वच्छता पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालयों के प्राचार्य तथा स्वच्छता मंत्रियों एवं ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकृत विद्यालयों के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन इसलिए होता है ताकि हम अपने क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करें।
जिन्हें पुरस्कार मिला है वे अपने आप को और बेहतर करने का कार्य करें। जिन्हें किसी कारणवश पुरस्कार नहीं मिला है वे अपने द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर सफलता प्राप्त करें।
स्वच्छ विद्यालय के क्षेत्र में जिला के प्राथमिक मध्य एवं उच्च सरकारी विद्यालयों के कुल 5 विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया।
जिनमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चारी टोंगरी, पतरातू को 100000 रुपये, प्राथमिक विद्यालय बाबलोंग गोला को 100000 रुपये, कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ कैंट को 150000 रुपये, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्ही, दुलमी को 200000 रुपये, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुवा, माण्डु को 200000 रुपये की पुरस्कार राशि एवं मोमेंटो से नवाजा गया।
2019-20 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 3 बच्चियों खुशबू प्रवीण, बुलबुल कांत एवं दिव्या कुमारी तथा इंटरमीडिएट विज्ञान में मंजीत कुमार, इंटरमीडिएट वाणिज्य में आकृति कुमारी सिंह एवं इंटरमीडिएट कला में नाजिया प्रवीण को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही समाहरणालय सभागार में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा ज्ञानोसेतु के तहत प्रमाणीकृत कुल 19 विद्यालयों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन धुर्वा रांची के सभागार में आयोजित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग 9 श्रेणियों में चयनित कुल 119 विद्यालयों में से कोविड के मद्देनजर 9 विद्यालयों को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिसका सीधा प्रसारण जिला समाहरणालय सभागार में मौजूद सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों बच्चों आदि को दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं बच्चों सहित अन्य उपस्थित थे।