रांची: राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए प्रावधानित बजट राशि (Provisioned Budget Amount) का आवंटन बिना विलंब 30 अप्रैल तक जरूरत अनुसार करने का निर्देश दिया है।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुख सचिव प्रधान सचिव को पत्र लिखा है।
हाल में प्राची आवंटन शुरू करने का निर्देश दिया
मुख्य सचिव ने कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष के ढाई महीने एक अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 मानसून प्रारंभ होने तक की अवधि में विकास की चालू योजना के कार्य करने में तेजी लाई जा सकती है, बशर्ते इसके लिए बिना विलंब राशि आवंटित कर दी जाए।
मुख्य सचिव ने चालू योजनाओं की समीक्षा कर हर हाल में प्राची आवंटन शुरू करने का निर्देश दिया है।