रांची: राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सोमवार को राज्य के सभी विभागों और उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
पत्र लिखकर उन्होंने राज्य सरकार के प्रथम एवं द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान किए गये उद्घाटन, शिलान्यास से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने 22 नवंबर 2021 को ही पत्र लिखकर अद्यतन रिपोर्ट मांगा था, लेकिन अभी तक इस संबंध में वांछित प्रतिवेदन नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि समीक्षा में यह बात सामने आयी कि अभी भी कई विभाग और जिलों के द्वारा पूरी रिपोर्ट नहीं दी गयी है।
ऐसे में हर हाल में सभी विभाग अद्यतन रिपोर्ट जमा कराना सुनिश्चित करें कि ताकि एक समेकित प्रतिवेदन बनाया जा सके कि दो वर्षो में कितनी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है।