खूंटी में मुखिया के चचेरे भाई की हत्या

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है।

News Update
1 Min Read
#image_title

खूंटी: जिले के रनिया थाना (Rania Police Station) क्षेत्र की सोदे पंचायत के मुखिया सुरसन सुरीन के चचेरे भाई बसील सुरीन (50) की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार रात की है।

बुधवार को ग्रामीणों ने रनिया-सोदे रोड पर गोपला पुल के पास उसका शव (Dead Body) देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

बुधवार को शव मिला

जानकारी के अनुसार, सोदे गेंदा टोली निवासी बासील सुरीन महुआ की खरीद-बिक्री के लिए मंगलवार सुबह घर से निकला था।

बुधवार को उसका शव मिला। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article