रांची: एक तरफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान और एनसीबी का मुद्दा देशभर में अभी भी गर्म ही है, दूसरी तरफ रांची में बाल कैदियों तक नशे का सामान मुहैया कराये जाने का मामला सामने आया है।
दरअसल, रविवार को रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह (Juvenile Home) में पुलिस ने छापामारी की। इसमें वहां से चिलम और नशे के कुछ सामान बरामद किये गये।
बता दें कि रविवार को सैफ कमांडेंट कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में इस बाल सुधार गृह में छापामारी की गयी। कर्नल जेके सिंह ने हर वार्ड की तलाशी ली। इसमें वहां से चिलम, लाइटर और नशे के सामान बरामद हुए।
इतना ही नहीं, छापामारी के दौरान बाल सुधार गृह के अलग-अलग वार्ड से दो स्मार्ट फोन, चार्जर, स्क्रू ड्राइवर, मोबाइल बैटरी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। पुलिस ने इन सभी चीजों को जब्त कर लिया है।
बता दें कि डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में 105 से अधिक बाल कैदी बंद हैं। यहां सैफ जवानों की तैनाती की गयी है।