… और 3 साल के इस मासूम की मौत का कारण बन गई खुद उसकी मां, जानिए…

ऐसे में ये सोच कर भी हैरानी होता है कि कोई मां अपने बच्चे की मौत का कारण कैसे बन सकती है।,अमेरिका के टेक्सास से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है

News Aroma Media

Child Died Because of Mother : हर मां अपने बच्चे (Baby) को जान से भी ज्यादा संभालकर रखती है। उनके शरीर में ज़रा सी भी खरोच आती है, तो मां तिलमिला सी जाती है।

ऐसे में ये सोच कर भी हैरानी होता है कि कोई मां अपने बच्चे की मौत (Kid death) का कारण कैसे बन सकती है। अमेरिका के टेक्सास से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक Water park में 3 साल के बच्चे की पूल में डूबकर मौत हो गई।

… और 3 साल के इस मासूम की मौत का कारण बन गई खुद उसकी मां, जानिए…-…and the mother herself became the cause of death of this 3 year old innocent child, know…

 

बच्चे की मौत का ज़िम्मेदार कौन?

बच्चे की मौत (Kid Death) का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उसकी मां बताई जा रही है। आरोप है कि उसकी मां घंटों तक फोन में मग्न थी और गाने गा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

महिला के वकील ने वॉटरपार्क में मौजूद लाइफगार्ड्स पर बच्चे का ध्यान न देने का आरोप लगाया। यह घटना एल पासो के कैंप कोहेन वॉटरपार्क (Camp Cohen Waterpark) में हुई। आरोपी महिला की पहचान जेसिका वीवर (35) के रूप में हुई है।

अब महिला को लापरवाही के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है और उस पर अपने इकलौते बच्चे, एंथनी लियो मालवे की दुखद मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

… और 3 साल के इस मासूम की मौत का कारण बन गई खुद उसकी मां, जानिए…-…and the mother herself became the cause of death of this 3 year old innocent child, know…

पूल 4 फुट गहरा

वहीं, घटना के दौरान पार्क में ड्यूटी पर 18 lifeguards मौजूद थे, इनमें से एक ने 3 वर्षीय बच्चे को पूल से बाहर निकाला। पूल 4 फुट गहरा था, जिसमें बच्चा मृत पड़ा हुआ था। बच्चे ने life vest नहीं पहना हुआ था।

कैंप कोहेन वॉटरपार्क (Camp Cohen Waterpark) के नियम के हिसाब से 6 साल से कम उम्र के बच्चों की निगरानी एक अनुभवी तैराकी द्वारा करनी होती है, लेकिन बच्चे के पास कोई मौजूद नहीं था।

… और 3 साल के इस मासूम की मौत का कारण बन गई खुद उसकी मां, जानिए…-…and the mother herself became the cause of death of this 3 year old innocent child, know…

मां को हुई जेल

वहां मौजूद एक महिला ने गवाह दिया कि बच्चे की मां पूल के किनारे एक घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह से अपने फोन में डूबी (immersed in phone) हुई थी, न ही ऊपर देख रही थी और न ही किसी चीज पर ध्यान दे रही थी। एक अन्य गवाह ने कहा कि महिला पूल के पास लगातार तस्वीरें ले रही थी।

30 अगस्त को आरोपी महिला को उसके होमटाउन इंडियाना (hometown indiana) से पकड़ लिया गया है। उसे 22 सितंबर को एल पासो काउंटी जेल (El Paso County Jail) में हिरासत में रखा गया और 100,000 अमेरिकी डॉलर के जमानत बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।