गुमला में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-सिमडेगा (Ranchi-Simdega) मुख्य पथ पर लोंगा गांवों के समीप एक ट्रक (Truck) की चपेट में आने से लोंगा गांव के आठ वर्षीय सूर्या भुइया की मौत (Death) हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे की है।

दुर्घटना (Accident) के बाद उसे रेफरल अस्पताल बसिया (Referral Hospital Basia) लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद RIMS Ranchi रेफर कर दिया गया।

रिम्स पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। संयोग से उसी वक्त सामने से आ रहे बसिया के समाजसेवी पंकज सिंह ने दुर्घटना के बाद भागते हुए ट्रक (Truck) को देखकर उसका पीछा किया।

पतुरा गांव के समीप ग्रामीणों की मदद से ट्रक को रोक लिया गया। मौके पर पहुंची बसिया पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article