रांची बुंडू में घर गिरने से बच्चे की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से बुंडू में एक कच्चे मकान के गिरने से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी मां गुरुवारी देवी को रिम्स में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

बताया गया है कि बसेरा टोली में रहने वाले अजय लोहरा उसकी पत्नी गुरुवारी देवी, सात साल का बेटा सुभाष लोहरा और दो साल की मासूम बच्ची अपनी मिट्टी के कच्चे मकान में सो रहे थे।

इसी दौरान अचानक उसका मकान पूरी तरह से गिर गया, जिसमें सभी दब गए और शोर मचाने लगे।

शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे सभी लोग को बाहर निकाला लेकिन छप्पर की लकड़ी और मिट्टी की दीवार में दब जाने से सुभाष बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे तत्काल इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव ने रविवार को बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उस जमीन पर उनका मालिकाना दस्तावेज नहीं है, जिस वजह से प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जमीन में ये लोग कई साल से रह रहे हैं।

उस जमीन पर रैयत की हैसियत से रह रहे हैं और नेता चुनावी मुद्दों में इन गरीबों को इसी जमीन का मालिकाना हक दिलाने के आश्वासन देकर वोट लेने जरूर आते हैं लेकिन अब तक इन लोगों को न मालिकाना हक मिला और न सरकारी आवास मिला है।

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में 15-20 परिवार रहते हैं। जो मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं।

मृत सुभाष के पिता भी मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं। इसलिए मिट्टी के झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।

Share This Article