दुमका में खेलने के दौरान टैंक में डूबने से बच्चे की मौत

Central Desk
1 Min Read

दुमका: खेलने के दौरान सेफ्टी टैंक में डूबने से चार वर्षीय बच्चे बालक की मौत हो गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोवालापाड़ा, रसिकपुर में देर शाम को घटी। मृतक नगर बालक राजा कुमार, पिता संतोश साह उर्फ पांचू है।

जानकारी के अनुसार खेलने के दौरान हादसा घटी। पड़ोस में खुले सेफ्टी टंकी में किसी प्रकार बालक गिर गया।

देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसके बाद पड़ोस के सेफ्टी टंकी में बालक का शव पानी में दिखा।

आनन-फानन में गंभीर अवस्था में बालक को फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article