रांची में वज्रपात से बच्ची की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मेसरा ओपी क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश (Heavy Rain) और अचानक हुई वज्रपात (Thunderclap) से एक बच्ची की मौत हो गयी।

मृत बच्ची का नाम सिमरन बताया जा रहा है। सिमरन रुदिया गांव की रहने वाली थी।

वह अपने भाई और बहन के साथ नहाने के लिए घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं पर गई थी।

इसी दौरान हुई अचानक वज्रपात से उसकी मौत हो गई।

बच्ची कक्षा 3 में BIT प्राथमिक विद्यालय मेसरा (BIT Primary School Mesra) में पढ़ती थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article