कोडरमा में संदेहास्पद स्थिति में हुई बच्चे की मौत

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी में संदेहास्पद स्थिति में आनन्द कुमार (10) की मौत हो गयी। घटना सोमवार दिन की है।

शव घर के नजदीक जानवर रखने वाले झोपड़ी में कुछ बच्चों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बच्ची का शव फंदे से लटका हुआ है।

उसे आनन फानन में निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर आशंका जताई जा रही कि मामला हत्या का हो सकता है।फिलहाल मामले का खुलासा नहीं हुआ है।

सूचना पा कर मौके पर चंदवारा थाना के एसआई हरदुगन होरो, एएस आई दाऊद पवारिया, प्रमोद सिंह व पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article