UTI Babies Signs And Symptoms: यूटीआई या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) महिलाओं और लड़कियों में ऐसी समस्या ज्यादा होती है।
बच्चों को भी यूटीआई का खतरा हो सकता है। गंदे टॉयलेट्स (Toilets) का इस्तेमाल करने से भी यह समस्या शुरू हो जाती है। इसके लिए बच्चे का इलाज ज़रूर करवाना चाहिए। हालांकि बच्चे में यूटीआई के लक्षण कम दिखते हैं जिससे इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।
UTI के लक्षण
बुखार आना
चिड़चिड़ापन
बार-बार टॉयलेट जाना
उल्टी
पेशाब करते वक्त जलन
टॉयलेट में दुर्गन्ध
भूख में कमी
पॉटी के वक्त दर्द होना
पेट में दर्द होना
करें ये उपाय
1- बच्चे को यूटीआई से बचाने के लिए खूब पानी पिलाएं. इससे विषाक्त पदार्थ टॉयलेट के जरिए बाहर निकल जाएंगे।
2- ब्लूबेरी और अनानास का रस पिलाएं. इन फलों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं।
3- यूटीआई में नींबू बहुत फायदा करता है. इससे हानिकारक जीवाणु व विषाक्त शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
4- बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) की साफ-सफाई का ध्यान रखें। पेंटी और डायपर बदलते रहें।
5- बच्चों को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से रोकें. अगर करना है तो इंडियन टॉयलेट का इस्तेमाल करें।
Disclaimer: News Aroma इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।