लातेहार: जिले के महुआडांड प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को अज्ञात वाहन के धक्के से मोहम्मद शाहिद (9) की मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए।
जानकारी के अनुसार महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुगु टोली निवासी मो. शाहिद अपनी साइकिल से सब्जी मार्केट में सब्जी लेने गया था।
दौरान सब्जी लेकर लौटने के क्रम में एक वाहन बच्चे को धक्का मारते हुए फरार हो गई।
वाहन के धक्के से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बाद में घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
लोगों की मांग थी कि मृतक बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, वही घटना को अंजाम देने वाले वाहन को पकड़ा जाए।
मामले की सूचना मिलने के बाद महुआडांड़ एसडीपीओ रतीभान सिंह समेत समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझाया और सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव जा देने की बात कही।
इसके बाद लोग शांत हुए और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया।