रांची: CM Hemant Soren से गुरुवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज विधानसभा भ्रमण एवं विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे MMK हाई स्कूल (MMK High School) बरियातू के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) डॉ तनवीर अहमद एवं स्कूल के सचिव मुमताज अहमद खां उपस्थित थे।