बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर (Bokaro Railway Station Complex) में रेलवे चाइल्डलाइन बोकारो (कोलैब संस्था-सामाजिक परिवर्तन संस्थान) द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान 14 नवंबर से 20 नवंबर का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ।
इस अभियान का प्रथम दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष पर रेलवे स्टेशन बोकारो (Railway Station Bokaro) में स्टेशन प्रबंधक, RPF, GRP, CTI, CIB, SIC, चाइल्डलाइन टीम, स्काउट गाइड के बच्चे और अन्य रेलवे अधिकारी एवं पैसेंजर द्वारा केक काटकर बाल दिवस मनाया गया।
बच्चे कोमल फूल की तरह है जिनकी परवरिश हमारे देश के भविष्य को सुनिश्चित करता है
मौके पर स्टेशन मैनेजर ए.के. हलदर (Station Manager A.K. Halder) ने कहा कि बच्चे कोमल फूल की तरह है जिनकी परवरिश हमारे देश के भविष्य को सुनिश्चित करता है, समय-समय पर इन बच्चों का उत्साह वर्धन बेहद जरूरी है ताकि आगे चलकर यह बच्चे राष्ट्र के लिए सेवा कार्य (Service Work) कर सकें।