हजारीबाग Eylex पब्लिक स्कूल में बच्चों ने केक काटकर मनाया Children’s Day

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: बरही प्रखंड के पंचमाधव स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल (Eylex Public School) में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर Children’s day बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर सभी शिक्षक एवं स्टाफ (Faculty And Staff) मिलकर क्लास रूम को सजाया जिसे देखकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए।

सभी वर्ग के छात्र छात्राएं ने भाग लिए

उसके बाद सभी बच्चे और शिक्षक अपने अपने क्लास में पहुंचे और बच्चे के द्वारा Cake  काटा।

क्लास शिक्षक ने बच्चों को School Room में नास्ता कराया। उसके बाद स्कूल में कई तरह के खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी वर्ग के छात्र छात्राएं ने भाग लिए

Share This Article