हजारीबाग श्रीदस विद्यालय में मनाया गया Children’s Day

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल, (Hazaribagh Sridas International School) बरही के परिसर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन सह Children’s day की धूम रही।

मौके पर‌ गायन प्रतियोगिता के दौरान पूर्व विद्यालय प्रांगण संगीतमय हो गया। गायन प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन (Outstanding Performance) किया।

सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत (Rewarded) किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी देवी, विशिष्ट अतिथि प्रीतम कुमार पाठक, दिवाकर पांडे, विद्यालय के चेयरमैन कविता कुमारी, विद्यालय के प्राचार्य रोहित कुमार, सह प्राचार्य राकेश कुमार आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं केक काटा गया।

समारोह का संचालन शीतल केशरी ओंकार मिश्र व अमरजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम के ‌अंत में प्रधानाध्यापक रोहित कुमार (Headmaster Rohit Kumar) ने ”वोट ऑफ थैंक्स स्पीच” दी।

Share This Article