चीन में डिनर पार्टी में महिला ने पी ली इतनी शराब कि उखड़ गई सांस, 3 दोस्तों को…

News Aroma Media
2 Min Read

Death Due to Excessive Drinking: चीन में महिला की डिनर पार्टी में ज्यादा शराब पीने से मौत (Women Death Due Drinking) हो गई थी। मामले में उसकी तीन महिला दोस्तों को अदालत ने हर्जाना भरने का आदेश दिया है।

दरअसल, अदालत ने फैसला इसकारण लिया क्योंकि उसका मानना था कि तीनों महिलाएं अपनी दोस्त को अधिक शराब पीने से रोकने और उसकी जान बचाने की कोशिश करने में असफल रहीं।

महिलाओं को हजारों युआन का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। घटना इस साल की शुरुआत में मई में हुई थी। शियाओकिउ की अपने प्रेमी से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

इससे वह काफी दुखी थी। इसलिए दोस्तों ने एक पार्टी करने का मन बनाया और वांग क्यूई (Wang QI) के घर डिनर पार्टी रखी गई। यहां दो अन्य दोस्त जू और चेन भी थीं।

चीन में डिनर पार्टी में महिला ने पी ली इतनी शराब कि उखड़ गई सांस, 3 दोस्तों को… - At a dinner party in China, a woman drank so much alcohol that she lost her breath, 3 friends…

- Advertisement -
sikkim-ad

कई हफ्तों तक सुनवाई चली

पार्टी में दुखी शियाओकिउ (Xiaoqiu) ने आधा लीटर तब वांग ने थोड़ी शराब पी। हालांकि दो अन्य महिलाओं ने शराब नहीं पी। इसके बाद शियाओकिउ और जू आराम करने चली गईं।

अगली सुबह पांच बजे उठीं तब जू को अहसास हुआ कि उसकी दोस्त सांस नहीं ले रही थी। जू ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टरों ने जू को मृत घोषित कर दिया। पता चला कि शराब के जहर के कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट (Cardiorespiratory Arrest) से शियाओकिउ की मौत (Xiaoqiu Death) हुई।

चीन में डिनर पार्टी में महिला ने पी ली इतनी शराब कि उखड़ गई सांस, 3 दोस्तों को… - At a dinner party in China, a woman drank so much alcohol that she lost her breath, 3 friends…

घटना की जानकारी Xiaoqiu के माता-पिता को दी गई। उन्होंने बाद में तीनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी। उनका मानना था कि उनकी बेटी की मौत के लिए उसकी तीनों दोस्त जिम्मेदार थीं।

कई हफ्तों तक सुनवाई चली। आखिरकार अदालत ने फैसला किया कि तीनों महिलाओं को अपनी गलती का अहसास होना चाहिए और हर्जाना भरना चाहिए।

Share This Article