चीन ने ताइवान के पास आठ जहाजों व 23 विमानों को तैनात किया हैः ताइपे

News Alert
1 Min Read

ताइपे: ताइवान (Taiwan) ने कहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) के आठ जहाजों के साथ-साथ 23 विमानों को ताइवान के पास देखा गया है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा,“आठ PLAN जहाजों और 23 पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) विमानों को हमारे आसपास के क्षेत्र में आज (28 अगस्त, 2022) शाम पांच बजे देखा गया।

देश के सशस्त्र बलों ने स्थिति की निगरानी की है और सीएपी (लड़ाकू हवाई गश्ती) में विमानों, नौसैनिक जहाज और भूमि आधारित मिसाइल प्रणालियों (Missile systems) के जरिए इन गतिविधियों का जवाब दिया है।”

Share This Article