India China Border Dispute : India के साथ सीमा विवाद (Border Dispute) सुलझाने को लेकर चीन (China) कितना गंभीर है, इसपर विचार करने की जरूरत है। China कहता कुछ है और करता कुछ।
अब ये बात सबको अच्छे से समझ आने लगी है। भारत और चीन (India and China) में एक बार फिर से तनाव पैदा हो गया है। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने बताया कि चीन का LAC (Line of Actual Control) पर प्रोटोकॉल को न मानना और उनका उल्लंघन करना दोनों देशों के बीच तनाव होने का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा देश किसी भी हालात में हो हम निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सीमा पर चीन ने की सैनिकों की तैनाती
जनरल पांडे ने सोमवार को सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय (Savitribai Phule Pune University) और नई दिल्ली के सेंटर फॉर चाइना एनालिसिस ऐंड स्ट्रैटेजी (Center for China Analysis and Strategy) आयोजित दूसरे रणनीतिक डायलॉग में हिस्सा लिया था।
जहां उन्होंने चीन का सुधार और दुनिया पर उसका प्रभाव पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने बताया कि सीमा पर चीन ने सैनिकों के आवागमन, उनकी तैनाती और आर्मी ऑप्रेशन (Army Operation) से जुड़ी सभी तैयारियों में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की है।
उन्होंने यह भी कहा कि ASIA के दो सबसे बड़े देशों के द्विपक्षीय संबंधों से सीमा मुद्दे को बाहर नहीं किया जा सकता है।
चीन प्रोटोकॉल और समझौतों का लगातार कर रहा उल्लंघन
जनरल पांडे ने कहा कि पहले के प्रोटोकॉल, समझौतों का China लगातार उल्लंघन कर रहा है और LAC पर अतिक्रमण कर रहा है जो भारत के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है अतिक्रमण (Encroachment) अब भी तनाव की महत्वपूर्ण वजह बना हुआ है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) को लेकर दोनों देशों की अलग-अलग सोच, विचार और दावे ही विवाद का कारण हैं।
भारत और चीन 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा को शेयर करते हैं। चीन सीमा (China Border) के साथ भारत की केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा भी लगी है।